KL Rahul Shares a Picture With rumoured Girlfriend Athiya Shetty| वनइंडिया हिंदी

2019-12-28 2

Recently, the Indian cricketer shared a fun picture on his Instagram account. The picture also has actress Athiya Shetty, who is rumoured to be dating the cricketer for quite some time now. In the picture, while Rahul can be seen holding the receiver of an old fashioned telephone, Athiya is all smiles for the photograph. He captioned it, "Hello... Devi Prasad."

विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के अफेयर के चर्चे के बाद एक और खिलाड़ी का नाम इस फेहरिस्त में जुड़ गया है. केएल राहुल, जी हाँ भारत का ये सलामी बल्लेबाज इन दिनों बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आथिया शेट्टी को डेट कर रहा है. इस बात की पुष्टि तो नहीं हुई है. लेकिन, केएल राहुल के सोशल मीडिया पोस्ट से तो कुछ ऐसा ही लग रहा है. केएल राहुल ने अथिया के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में राहुल पुराने जमाने के टेलीफोन का रिसीवर पकड़े हुए हैं, जबकि आथिया मुस्कुरा रही है. राहुल ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - हैलो, देवी प्रसाद.

#KLRahul # AthiyaShetty #TeamIndia